
By : ABP Ganga | Updated : 02 Dec 2020 02:23 PM (IST)
सीएम योगी के मुम्बई दौरे पर शुरू हुई महाभारत. योगी की फिल्मी हस्तियों से मुलाकात पर भड़की शिवसेना. सांसद संजय राउत ने सीएम के दौरे पर साधा निशाना. फिल्म सिटी को मुम्बई से ले जाना आसान नहीं. वहीं, योगी के मंत्री मोहसिन रजा बोले अंडरवर्ल्ड के दबाव में है बॉलीवुड. बता दें कि फिल्म सिटी का विवाद तूल पकड़ रहा है. संजय राउत के बयान को लेकर यूपी बीजेपी का बयान सामने आया है. बीजेपी का कहना है कि ‘योगी जी का दौरा संजय को क्यों इतना अखर रहा है फिल्म इंड्रस्टी के लोगों को सम्मान मिलेगा तो वो यहां आएंगे.
Leave a Reply