
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पिछले 5 दिनों से लापता छात्र का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. मिली जानकारी अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव निवासी राम प्रवेश महतो का 16 वर्षीय बेटा अमन कुमार 26 नवंबर को अपने घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा.
इधर, परिजनों ने भगवानपुर थाना में अमन कुमार के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. मंगलवार की शाम मंसूरचक थाना क्षेत्र के अहियापुर से एक अज्ञात शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान आज अमन कुमार के रूप में की गई. अमन का शव पुलिस ने छिन्न-भिन्न अवस्था में बरामद किया, जिससे लोगों का गुस्सा फूट गया.
घटना से नाराज लोगों ने भगवानपुर थाना के निकट भगवानपुर -बेगूसराय सड़क जाम कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग की. स्थानीय लोगों ने अमन के हत्यारे को गिरफ्तार करने के साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: प्रेमी की शादी से नाराज प्रेमिका ने दुल्हन की आंख में डाला फेवीक्विक, काट दिए बाल
बिहार:राज्यसभा उपचुनाव के लिए सुशील मोदी ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री ने कहा-मैं बधाई देने आया हूं
Leave a Reply