
By : ABP Ganga | Updated : 07 Dec 2020 04:21 PM (IST)
ताजनगरी आगरा को आज मेट्रो का तोहफा मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट (Agra Metro Project) के निर्माण कार्य का उद्घाटम किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी आगरा में उपस्थित रहे. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हर साल लाखों देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं, लेकिन पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रणाली की अनुपलब्धता के कारण, हम शहर में पर्यटन के बुनियादी ढांचे को विकसित करने में समस्याओं का सामना कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब इस प्रोजेक्ट की मदद से आगरा के लोगों की जिंदगी आसान हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ये आगरा में प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित करेगा.
Leave a Reply