
By : ABP Ganga | Updated : 07 Dec 2020 06:01 PM (IST)
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 8 दिसंबर सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक सभी सड़क बंद करने की हमने अपील की है. उन्होंने बताया कि केवल 4 घंटे का बंद बुलाया गया है, जिससे कि आम नागरिकों को कोई दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को जो राजनीतिक पार्टियां समर्थन दे रही हैं, वो आएं यहां रात गुजारे. ऐसे तो कोई भी समर्थन दे सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार से 9 दिसंबर को होने वाली बातचीत में कोई न कोई रास्त जरूर निकलेगा. टिकैत का सीधे तौर पर कहना है कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले और MSP पर कानून लाए, तभी बात बनेगी.
Leave a Reply