
By : ABP Ganga | Updated : 08 Dec 2020 04:51 PM (IST)
यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने लखनऊ में अति आवश्यक मुकदमों की पैरवी राज्य सरकार द्वारा लगातार की जाती रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और यूपी में योगी के नेतृत्व में तेजी के साथ विकास हो रहा है, लेकिन विपक्षी दल कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी आंदोलन हो रहे हैं, सरकार की उसपर कड़ी नजर है. उन्होंने कहा कि हाथ जोड़कर किसानों से अनुरोध करते हैं, किसी के बहकावे में न आएं.
Leave a Reply