
By : ABP Ganga | Updated : 08 Dec 2020 06:57 PM (IST)
उत्तर मांगे प्रदेश में आज हम बात करेंगे भारत बंद की. सवाल ये है कि किसानों का भारत बंद कितना सफल रहा ?. सवाल ये कि बंद किसानों ने बुलाया था लेकिन सक्रियता सियासत की ज्यादा क्यों नजर आई ?. सवाल ये भी कि क्या उत्तर प्रदेश में भारत बंद किसानों का कम समाजवादी पार्टी का ज्यादा होकर रह गय़ा और सवाल ये भी है कि भारत बंद के बाद की राह क्या होगी ?.
Leave a Reply