
नई दिल्ली: सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर इस साल तमिल कलाकार विजय की प्रशंसकों के साथ सेल्फी, विराट कोहली का अनुष्का शर्मा के मां बनने की खबर देना, रामायण और महाभारत सबसे ज्यादा चर्चा वाले विषयों में शामिल रहें.
ट्विटर की ‘दिस हैप्पीएंड 2020’ सूची के मुताबिक विजय की सेल्फी को सबसे अधिक रीट्वीट (दोबारा शेयर करना) किया गया. प्रशंसकों के साथ उनकी इस तस्वीर को ट्विटर पर 1.61 लाख से अधिक बार शेयर किया गया.
इसी तरह अनुष्का शर्मा के मां बनने की खबर को लेकर कोहली की तरफ से शेयर की गयी तस्वीर को सबसे ज्यादा 6.44 लाख बार पसंद (लाइक) किया गया.
इसके अलावा महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीप जलाने के आह्वान, महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर मोदी के पत्र, रतन टाटा के कोविड-19 से प्रभावित समुदायों की मदद करने, अमिताभ बच्चन के कोविड-19 से संक्रमित होने से जुड़े ट्वीट को ट्विटर ने सूची में ‘स्वर्ण श्रेणी’ में रखा है.
ट्विटर ने एक जनवरी 2020 से 15 नवंबर के बीच भारत में किए गए कुल ट्वीट, रीट्वीट और लाइक इत्यादि के आंकलन के आधार पर यह सूची जारी की है.
ये भी पढ़ें:
ABP न्यूज से बोले रविशंकर प्रसाद- हम ना मंडी खत्म कर रहे ना किसी राज्य के कानून में हस्तक्षेप
अमित शाह के साथ बैठक के बाद बोले किसान नेता, सरकार कानून वापस लेने को नहीं तैयार
Leave a Reply