
Bigg Boss 14: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 14 एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. सीजन की गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने इस शो में कुछ पुराने और मंझे हुए खिलाड़ियों को फिर से घर में एंट्री करवाई है. जिसके बाद शो काफी दिलचस्प हो गया है. शो को मजेदार बनाने के लिए हर दिन इसमें नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं. घर की बोरियत को दूर करने के लिए इसमें हाल ही में विकास गुप्ता, अर्शी खान, राहुल महाजन और कश्मीरा शाह जैसे लोग शामिल हुए है.
वहीं अब शो को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 14 का फिनाले 21फरवरी को होने वाला है.ये भी बताया जा रहा है कि नए सदस्यों ने घर के माहौल को मजेदार बना दिया है इसी को देखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है.
इससे पहले वीकेंड के वॉर में शो के होस्ट सलमान खान ने घर वालों को बताया था कि इस सीजन का फिनाले एक हफ्ते में ही हो जाएगा. जिसे सुनकर सभी घरवाले हैरान हो गए थे। लेकिन अब सूत्रों के अनुसार नए सदस्यों की एंट्री के बाद शो की टीआरपी बढ़ गई है जिसे देखते हुए मेकर्स ने सोचा है कि ये सीजन भी पिछली बार की तरह डेढ महीने आगे बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल इस खबर कि कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. बताते चलें कि मंगलवार को दिए टास्क में बिग बॉस ने राहुल महाजन को घर का कैप्टन बनाने के लिए एक खास अधिकार दिया था. इस टास्क में मनु पंजाबी ने अपनी सूझ बूझ और समझदारी का इस्तेमाल करते हुए घर के नए कैप्टन बन गए है.
ये भी पढ़ें:
सुशांत सिंह रजापूत के बाद अब इस अभिनेत्री ने 28 साल की उम्र में होटल के कमरे में किया सुसाइड, कुछ ही दिनों पहले की थी सगाई
In Pics: प्रेग्नेंसी में पति सैफ संग घर से बाहर निकलीं करीना कपूर खान ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ड्रेस की खूब हो रही है चर्चा
Leave a Reply