
साल 2020 खत्म होने जा रहा है. ये साल कोरोना वायरस महामारी के चलते हमेशा याद किया जाएगा. ये साल अपने अंदर कई बुरे पल समेटे हुए है. इस साल हमारे बीच से फिल्म जगत से लेकर खेल जगत तक कई हस्तियां दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं. वहीं इस साल कई दिग्गज इस महामारी की चपेट में आईं जिसका ऐलान उन्होंने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से किया और ट्विटर पर रीट्वीट के साथ लाइक्स की बाढ़ सी आ गई. आइए आपको बताते हैं इस साल कौनसे ट्वीट सबसे ज्यादा वायरल हुए हैं.
विराट-अनुष्का शर्मा के ट्वीट ने मचाई धूम
इस साल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पैरेंट्स बनने के ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक मिले. बता दें कि 27 अगस्त को अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली के साथ फोटो शेयर कर अपनी प्रग्नेंसी की खबर दी थी. फोटो के साथ अनुष्का ने कैप्शन लिखा “हम दो से तीन हो जाएंगे, जनवरी 2021 तक पहुंचते हुए.” विराट कोहली ने भी इसी कैप्शन के साथ फोटो शेयर की थी. इस ट्वीट ने ट्विटर पर खूब धमाल मचाया.
ये रहा गोल्डन ट्वीट
साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय ने अपने फैन्स के साथ एक सेल्फी ट्विटर पर शेयर की. यह ट्वीट 145,000 रीट्वीट के साथ ट्विटर का सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया. वहीं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का हैशटैग (#DilBechara) टॉप पर रहा.
बिग बी का ट्वीट भी हुआ वायरल
इस साल जुलाई में दिग्गज बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर अपने कोरोना वायरस महामारी से संक्रमत होने की घोषणा की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मेरा Covid-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं हॉस्पिटल में शिफ्ट हो गया हूं. जो भी मेरे 10 दिन से करीब थे उनका भी टेस्ट हुआ है. इस ट्वीट को 443,000 लाइक्स मिले.
इस खबर को मिले जमकर रीट्वीट
ब्लैक पैंथर एक्टर चैडविक बोसमैन, जो चार साल से कोलन कैंसर से जूझ रहे थे, उनका निधन अगस्त में हुआ.अभिनेता के परिवार ने एक बयान जारी करते हुए ट्वीट किया था, यह ट्वीट भारत में सबसे अधिक रीट्वीट, लाइक और कमेंट करने वाला बना.
ये भी पढ़ें
भारत में साल 2020 में ये Smartphone लाए यूनिक फीचर्स, आप भी जान लीजिए
TikTok 3 मिनट लंबे वीडियो की कर रहा टेस्टिंग, YouTube को टक्कर देने की है तैयारी
Leave a Reply