
पटना: राजधानी पटना में कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत कुल 332 प्राइवेट और 73 सरकारी अस्पतालों की सूची बना ली गई है जहां वैक्सीन देने का काम किया जाएगा. जानकारी के अनुसार सरकार के माध्यम से इन अस्पतालों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.
कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिए प्रशासनित स्तर पर काम शुरु कर दिए गए हैं इसके तहत जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश के साथ जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को यह भी निर्देश दिया है कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनकी जांच में तेजी लायी जाए.इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों के घर पर विजिट कर दवा देने और उनका हालचाल जाने का भी निर्देश दिया है. सिलिल सर्जन को प्रतिदिन कम से कम जिले में 1000 लोगों की जांच कराने का भी निर्देश दिया है.
टीकाकरण के लिए दिया जा रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण
कोरोना वैक्सिन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और यूएनडीपी द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक रविशंकर शुक्ल के अनुसार कोरोना संक्रमण से देश की लड़ाई में टीकाकरण टीकाकरण के बाद के प्रभाव और निगरानी से लेकर मीडिया की भागीदारी और संचार का अहम योगदान है. अब कोरोना वैक्सीन के टीके के बांटने की तैयारी शुरू हो चुकी है और कोशिश ये हो रही है कि भारत को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त भारत बना दिया जाए.
Leave a Reply