
शाहरुख और सलमान के रिश्ते काफी उतार चढ़ाव भरे रहे हैं. एक वक्त में ये दोनों सुपर स्टार बहुत गहरे दोस्त हुआ करते थे लेकिन फिर एक ऐसा दौर भी आया जब इन दोनों के बीच मनमुटाव इतना बड़ गया कि बात झगड़े तक पहुंच गई. हालांकि अब दोनों ही पुराने गिले-शिकवे भुला चुके हैं.
दोनों के बीच मनमुटाव तो 2002 के बाद ही शुरू हो गया था लेकिन 2008 में रिश्तों का तनाव झगड़े तक पहुंच गया और उसके बाद वर्षों तक दोनों ने एक दूसरे से बात तक नहीं की.
यह झगड़ा कैटरीना के बर्ड पार्टी में हुआ था जिसमें ये दोनों एक्टर मौजूद थे. झगड़े का कारण क्या था ये तो कभी साफ नहीं हो पाया लेकिन कहा जाता है कि बात हाथा-पाई तक पहुंच गई थी जिसके बाद गौरी खान और कटरीना कैफ को बीच-बचाव करना पड़ा.
हालांकि इस झगड़े के बाद शाहरुख को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू यह स्वीकारा था कि वह इस झगड़ को लेकर शर्मिंदा थे. उन्होंने कहा था, ‘मैं सलमान वाले मामले में बहुत शर्मिंदा था. उम्मीद करता हूं कि ऐसा कभी ना हो. मुझे नहीं समझ आ रहा था कि बच्चों को कैसे समझाऊं फिर फाइनली बताया कि कुछ लोग होते हैं जिनसे हमारी नहीं बनती.’
बता दें कि 2002 में चलते-चलते फिल्म की शूटिंग के दोनों खानों के बीच संबंध खराब होने की शुरुआत हुई थी. इस फिल्म में रानी मुखर्जी से पहले एश्वर्या काम कर रही थीं. शूटिंग के दौरान सलमान एशवर्या से मिलने आए थे और उन्होंने सेट पर सीन क्रिएट कर दिया था.
यह भी पढ़ें:
क्या Kiara advani फिर बनने जा रही हैं करण जौहर की फिल्म की हीरोईन, धर्मा ऑफिस में मीटिंग के बाद हुईं स्पॉट
Leave a Reply