
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के हरनाटायर गांव में जमीनी और परिवारिक विवाद के चलते मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी गई. 3 महीने के मासूम की हत्या करने का आरोप उसके ही ताऊ पर लगा है.
पीड़ित ने बड़े भाई पर लगाया आरोप
पिता ने 3 महीने के बेटे की हत्या का आरोप अपने बड़े भाई पर लगाया है. मामले को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस कई दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
दरअसल, दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते आरोपी ताऊ ने अपने छोटे भाई के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. मासूम की गला रेतकर हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को घर से 50-60 मीटर दूर फेंक दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मासूम के पिता ने डायल 112 पर फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी स्थिति
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगी. इस बीच आशंका ये भी जताई जा रही है कि जंगली जानवर ने बच्चे को नुकसान पहुंचाया हो. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें:
Leave a Reply