
मुजफ्फरपुर : किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली में मंगलवार को हुए हंगामे और तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस ने ठीकरा भाजपा के ऊपर फोड़ा है साथ ही यह भी आरोप लगया है कि किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए भाजपा ने यह साजिश रची है.हंगामा में किसानों का हाथ नही था बल्कि सरकार और भाजपा के लोगों ने यह पूरा हंगामा किया है. मुजफ्फरपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने ये बातें कही.
भक्त चरण दास ने कहा कि किसान की जगह दिल्ली के अंदर किसान आंदोलन को भंग करने के लिये सरकार और बीजेपी वालों ने यह हंगामा किया है. किसान तो दिल्ली के चारों ओर घिरे हुए थे. कुछ किसान जो दिल्ली के अंदर पहुंचे थे, उनको बदनाम करने के लिए भाजपा और सरकार के लोगों ने लाल किला पर हंगामा किया. जिससे किसान आंदोलन कमज़ोर हो जाये.किसान नेताओं पर एफआईआर करना स्वाभाविक है क्योंकि आप उनको बदनाम करना चाहते हैं.
भक्त चरण दास ने कहा कि कांग्रेस किसान आंदोलन के साथ है, वो बिहार में भी किसानों को आंदोलन से जुड़ने के लिए किसानों को प्रेरित करेंगे. महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के दिन बेतिया से जहां से महात्मा गांधी ने आंदोलन की शुरुआत की थी, वहीं से बिहार के किसानों की लड़ाई लड़ी जाएगी.
Leave a Reply