
अपने समय के दिग्गज कलाकारों में से एक किशोर कुमार को अपने एक्टिंग और सिंगिंग टैलेंट के लिए आज भी जाना जाता है. किशोर कुमार एक्टिंग और सिंगिंग स्किल्स के साथ ही अपनी अक्खड़ मिजाजी के लिए भी जाने जाते थे. एक्टर से जुड़े ऐसे ही कुछ किस्से आज भी इंडस्ट्री में सुने और सुनाए जाते हैं. आइए डालते हैं एक नज़र…
एक्टर किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं लेकिन उनकी मधुबाला से हुई शादी ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किशोर से शादी से पहले मधुबाला की तबियत कुछ नासाज़ रहा करती थी. ऐसे में भी जब किशोर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया तो मधुबाला ने ना नहीं कहा और एक्टर से शादी के लिए तुरंत हामी भर दी थी. बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद ही मधुबाला को डॉक्टरों ने कह दिया था कि वह कुछ ही दिनों की मेहमान हैं.
मधुबाला की बीमारी का पता चलते ही किशोर ने उन्हें मुंबई के कार्टर रोड स्थित एक बंगले में ड्राइवर और नर्स के साथ शिफ्ट कर दिया था. बताया जाता है कि मधुबाला का अंतिम समय बेहद कष्ट से गुजरा था क्यूंकि किशोर ने उनसे एकदम किनारा कर लिया था और महीनों में कभी कभार उनसे मिलने जाया करते थे.
किशोर के अक्खड़ पन का एक और किस्सा काफी मशहूर है. बताया जाता है कि किशोर ने अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगवा रखा था इस पर लिखा हुआ था ‘बिवेयर ऑफ़ किशोर’. एक दिन डायरेक्टर -प्रोड्यूसर एचएस रवैल किशोर से मिलने उनके घर आए तो किशोर ने उनका हाथ काट लिया. एकदम हुई इस घटना से चौंक उठे रवैल ने जब इसकी वजह पूछी तो किशोर कुमार बोले आपको मेरे घर के बाहर लगा बोर्ड पढ़ना चाहिए था.
Leave a Reply