
सलमान खान की आने वाली फिल्म अंतिम की शूटिंग शुरू हो गयी है. सलमान के जीजा, आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक डाला, जिसके बाद ये विडीओ वायरल हो रहा है, जानिए क्या है फ़िल्म की कहानी. साथ ही साथ सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो डालने के बाद #WhoKilledOurSSR ट्विटर पर Trend हो रहा है. इसके अलावा, मुकेश अंबानी पहली बार दादा बने है. इस ख़ुशी के मौक़े को अंबानी परिवार ने कैसे मनाया, तो देखिए इस वीडियो में एंटरटेनमेंट की दुनिया की ‘अंदर की बात’!
Leave a Reply