
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 16 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का भी समर्थन मिल गया है. 80 साल के सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह ‘जन आंदोलन’ करेंगे.
किसानों की मांगों पर मेरा पूरा समर्थन है- अन्ना हजारे
किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार को ‘लोकपाल आंदोलन’ के दौरान हिला दिया गया था. मैं इन किसानों के विरोध को भी उसी तर्ज पर देख रहा हूं. किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के दिन मैंने रालेगण-सिद्धि में अपने गांव में एक दिन का उपवास किया था और किसानों की मांगों पर मेरा पूरा समर्थन है.
अन्ना ने आगे केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तो मैं एक बार फिर ‘जन आंदोलन’ के लिए बैठूंगा, जो लोकपाल आंदोलन के समान ही होगा.
अन्ना हजारे ने किसानों के भारत बंद का भी किया था समर्थन
इससे पहले किसानों के भारत बंद के दिन उन्होंने एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा था कि मैं देश के लोगों से अपील करता हूं, दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है, वह पूरे देश में चलना चाहिए. सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसी स्थिति बनाने की जरूरत है और इसके लिए किसानों को सड़कों पर उतरना होगा. लेकिन कोई हिंसा ना करें.
अन्ना हजारे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अनशन पर भी बैठे थे. उन्होंने कहा था कि किसानों के लिए सड़कों पर आने और अपना मुद्दा हल कराने का यह ‘‘सही समय’’ है. मैंने पहले भी इस मुद्दे का समर्थन किया है और आगे भी करता रहूंगा.
यह भी पढ़ें-
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले को लेकर सियासत तेज, सुशील मोदी बोले- बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन
यूपीः बारिश के पानी को बचाने के लिए सरकार लाएगी कानून, जल शक्ति मंत्री बोले- लोगों और किसानों को मिलेगा फायदा
Leave a Reply