
Farmers Protest: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत किसानों के मुद्दे पर लगाता केन्द्र शासित बीजेपी के बिल का समर्थन कर रहे हैं और किसान आंदोलन का जमकर विरोध कर रही हैं. इसी बीच अब कंगना ने एक बार फिर से दिलजीत दोझांत को ट्विटर पर खरी खोटी सुना दी है, लेकिन इस बार कंगना ने दिलजीत के साथ साथ प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसा है. दरसअल, बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था. इसी को लेकर कंगना अब पीसी पर भी भड़क गई हैं.
कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए लिख, “प्रिय दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आख़िर फ़ार्मर्ज़ बिल है क्या! या सिर्फ़ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह”
प्रिय @diljitdosanjh @priyankachopra अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आख़िर फ़ार्मर्ज़ बिल है क्या! या सिर्फ़ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह ???? https://t.co/46xKrtpQt2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, “ज्यादा बड़ी दिक्कत तो ये है कि जो लोग इस प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं और इन कानूनों का विरोध. सभी को पता है कि ये कृषि कानून किसानों के लिए बहुत जरूरी हैं. लेकिन फिर भी उन्हें भड़काया जा रहा है, नफरत फैलाई जा रही है. फायदे के लिए भारत बंद किया जा रहा है.”
People like @diljitdosanjh and @priyankachopra will be hailed by the left media for misleading and encouraging farmers protests,pro Islamists and anti India film industry and brands will flood them with offers and English/living in colonial hangover media houses will (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
ये पहली बार बै जब कंगना रनौत ने यूं प्रियंका चोपड़ा की ट्विटर पर आलोचना की है. हालांकि इससे पहले कंगना और दिलजीत के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल चुकी है. अभी तक प्रियंका ने कंगना के इस ट्वीट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें:
WHAT! प्रियंका चोपड़ा ने अपशब्द बोल कर निक जोनास को गाड़ी से उतारा, शादी के दो साल बाद पहली बार टेंशन में दिखा कपल
In Pics: प्रेग्नेंसी में करीना कपूर खान ने कर लिया है खूब वेट गेन, बीच सड़क पर यूं संभालते दिखे सैफ अली खान
Leave a Reply