
By : ABP Ganga | Updated : 11 Dec 2020 07:23 PM (IST)
यूपी सरकार के ऑपरेशन नेस्तेनाबूत के खौफ से बड़े-बड़े बाहुबली कांप रहे हैं. वजह है कानून का पंजा जो बाहुबलियों की अवैध सल्तनत को ढहाने में जुटा हुआ है. यही वजह है कि अब बाहुबली अपने अपनी इमारतों पर खुद ही बुलडोजर चलवा रहे हैं और यकीं नहीं तो चलिए हमारे साथ प्रयागराज के अल्लापुर जहां जारी है, ऑपरेशन नेस्तेनाबूत का कहर.
Leave a Reply