
By : ABP Ganga | Updated : 11 Dec 2020 04:51 PM (IST)
यूपी में अपराधियों को योगी सरकार का खौफ सता रहा है. इसलिए तो ऑपरेशन नेस्तनाबूद से पहले ही अपराधी खुद ही अपनी अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं. प्रयागराज से भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. सरकार से खौफ खाने वाले बाहुबलियों में भदोही के विधायक विजय मिश्र का नाम भी शामिल है. जो प्रयागराज के अपने कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसकी ऊपरी दो मंज़िलों को खुद ही गिरवाने लगे हैं. विजय मिश्र के करोड़ों के आशियाने को सरकारी अमला पहले ही ज़मींदोज़ कर चुका है.
Leave a Reply