
देहरादून. आईपीएस अशोक कुमार ने सोमवार को उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार संभाल लिया है. 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार प्रदेश के 11 वें पुलिस महानिदेशक हैं. यहां राज्य पुलिस मुख्यालय में उन्होंने अनिल कुमार रतूड़ी से कार्यभार ग्रहण किया. बतादें कि रतूड़ी सोमवार को अपनी 33 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए.
तीन साल से ज्यादा डीजीपी पद पर रहे रतूड़ी
उल्लेखनीय कि 24 जुलाई, 2017 को पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालने वाले रतूड़ी इस पद पर सवा तीन साल से ज्यादा समय तक रहे वहीं, अशोक कुमार इससे पहले प्रदेश में पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून-व्यवस्था, का दायित्व संभाल रहे थे.
आज श्री अनिल के रतूड़ी, DGP सर अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए,विदाई समारोह में वक्ताओं ने श्री रतूड़ी जी द्वारा पुलिस विभाग में सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना। श्री @Ashokkumarips नवनियुक्त DGP सर द्वारा श्री रतूड़ी सर को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया pic.twitter.com/UM3iFztmqS
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 30, 2020
ये भी पढ़ें:
Leave a Reply