
By : ABP Ganga | Updated : 12 Dec 2020 09:03 PM (IST)
जिला गाजियाबाद, लगता है यहां न तो पुलिस का खौफ अपराधियों को है और न ही डर है कानून के शिकंजे का. यही बात है कि बदमाश अपने प्लान के मुताबिक ही वारदात को अंजाम देते हैं और बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं. इस बार एसिड अटैक की वारदात को अंजाम दिया गया है मुरादनगर में. जहां घनी अंधेरी रात में दबंगों ने एक बेटी पर फेंका है तेजाब. अब सवाल सिर्फ एक कि आखिर कब शहर में खाकी का इकबाल बुलंद होगा.
Leave a Reply