
पटना: देशभर में कृषि कानून के विरोध हो किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान कृषि कानून वापस लेने के साथ-साथ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच रविवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है.
संजय जायसवाल ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि जिस स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट उनके समय में आई थी 6 साल उसे क्यों दबाकर रखा गया? क्यों कांग्रेस ने 60 सालों में एक रुपया भी किसानों को नहीं दिया?
राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि जिस स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट उनके समय में आई थी 6 साल उसे क्यों दबाकर रखा गया। क्यों कांग्रेस ने 60 सालों में एक रूपया भी किसानों को नहीं दिया: बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल pic.twitter.com/MJh4SF31F4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2020
मालूम हो कि देश में हरित क्रांति का जनक कहे जाने वाले प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन से साल 2004 के दौरान किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और अनाज की पैदावार बढ़ाने के लिए केंद्र ने संपर्क किया. इसके बाद स्वामीनाथन की अध्यक्षता में नेशनल कमीशन ऑन फार्मर्स समिति का गठन हुआ. इसी कमेटी को स्वामीनाथन आयोग के नाम से जाना जाता है.
कमेटी ने साल 2006 में अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंपी जिसमें कई सिफारिशें की थीं. तब से लेकर अब तक इन्हें लागू करने की बात होती रही है. लेकिन अब तक कोई भी सरकार इसे पूरे तरीके से लागू नहीं कर सकी है. आयोग की सिफारिशों में जमीन का सही बंटवारा, सरप्लस जमीन को भूमिहीन किसान परिवारों को बांटना, राज्य स्तरीय किसान कमीशन बनाना, किसानों की सेहत सुविधाएं बढ़ाने और वित्त-बीमा की स्थिति मजबूत करने की भी बात मुख्य रूप से की गई है. ऐसे में किसान अब इस रिपोर्ट को लागू करने की मांग कर रहे हैं.
इधर, किसान आंदोलन के जवाब में बीजेपी ने रविवार से किसान चौपाल का आगाज़ किया है. बिहार के भी सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी ने किसान चौपाल की शुरुआत की है. इसके तहत किसानों और आम लोगों को नए कानून से होने वाले फायदों के बारे में बताया जा रहा है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को बख्तियारपुर के टेकाबिगहा में किसानों को कानून संबंधी जानकारी दी.
Leave a Reply