
By : ABP Ganga | Updated : 13 Dec 2020 11:33 PM (IST)
कोरोना का डर नहीं और काफिले पर असर नहीं. यकीन ना हों तो वो तस्वीरें देख लीजिए जो हम आपको दिखाना जा रहे हैं. दरअसल सत्ता के नशे का जब सुरूर बन जाए तो उसे गुरूर बनने वक्त नहीं लगता. कोरोना काल में ऐसी लापरवाही बरती गई है. जो कईयों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है लेकिन सूबे में सरकार अपनी है तो फिर डर काहे का.
Leave a Reply