
IND vs AUS: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हाल के वर्षों में टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को लगातार स्कोर का पीछा करते हुए 2 वनडे मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी. साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी गंवा दी है. इसके बाद कई दिग्गज क्रिकेटर विराट की कप्तानी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कमी महसूस हो रही है.
पहले वनडे में बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम 66 रनों के बड़े अंतर से हार गई. इसके बाद दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया को 51 रनों से हार झेलनी पड़ी. भारत की हार के बारे में बोलते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि टीम को रोहित की कमी महसूस हो रही है.
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि अगर रोहित शर्मा होते तो हम आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते. लेकिन वह नहीं होते तो नुकसान होता है. यदि आपको 350 से अधिक स्कोर करना है और खासकर रन चेज में तो आपको रोहित की आवश्यकता होगी. रोहित फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में प्रशिक्षण ले रहे हैं. वह टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिये भेजकर सही तरह से उनका इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल को धवन के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. इससे टीम को एक अच्छी शुरुआत मिलेगी.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब तीसरे मैच में राहुल से ओपन कराना सही नहीं होगा. क्योंकि अगर आप अब राहुल से ओपन कराते हो तो मिडिल-ऑर्डर में मनीष पांडे को केवल एक मैच ही खेलने का मौका मिलेगा और मयंक को बाहर बैठना पड़ेगा. ये मयंक और मनीष पांडे दोनों के लिये सही नहीं होगा.
केएल पहले वनडे में 12 रनों के स्कोर पर आउट हो गये थे. जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 66 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाये.
Leave a Reply