
By : ABP Ganga | Updated : 14 Dec 2020 09:56 AM (IST)
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कर्णप्रय़ाग को बड़ी सौगात दी है,, रविवार को नंदासैंण में 298.52 लाख की लागत से लगभग 32 नाली भूमि में निर्मित होने वाले राजकीय महाविद्यालय भवन का शिलान्यस कर भूमि पूजन किया। स्थानीय गांव वालो ने महाविद्यालय के लिए यहां पर भूमि दान दी है। इसमे मुख्य सडक मार्ग से महाविद्यालय तक लगभग 800 मीटर सडक का निर्माण भी शामिल है
Leave a Reply