
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस की नाक में दम करने वाले 6 लुटेरों को धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक, इनमें से 3 बदमाश लूट की योजना बना रहे थे. हालांकि इस दौरान तीन लुटेरे फरार हो गए. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी.
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस लाइंस के व्हाइट हाउस सभागर में एसएसपी जोगिन्दर कुमार ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि खजनी, गीडा और हरपुर-बुदहट थानाक्षेत्र में तीन बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 लुटेरों को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इनकी गिरफ्तारी खजनी थानाक्षेत्र के विगही मोड़ पर हुई है. एसएसपी ने बताया कि दो बाइक सवार तीन लोग सहिदावाद मोड़ पर पेड़ के नीचे बैठे थे. मुखबिर की जानकारी पर मैं प्रभारी निरीक्षक क्राइम ब्रांच टीम, थानाध्यक्ष खजनी और हरपुर बुदहट के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
#gorakhpurpolice ~ #PsApradhShakha #pskhajani
अवैध शस्त्र के साथ लूट के वांछित 6 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
1. अंकुर मिश्रा
2. संजय मिश्रा
3. भीम सिह
4. अभिषेक
5. आदर्श मिश्रा
6. शनी सिहबरामदगी
04 मोटरसाइकिल व 04 मोबाइल व 02 तमन्चा व 02 कारतूस
@Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/PDtAtUvlal
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) December 14, 2020
तीन और लुटेरों को किया गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि खजनी से गिरफ्तार हुए तीन लुटेरों की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. लुटेरों का नाम अंकुर मिश्रा, संजय मिश्रा, भीम सिंह, अभिषेक, आदर्श मिश्रा और शनी सिंह है. पुलिस ने इनके पास से चार बाइक, चार मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ गीडा, हरपुर-बुदहट और खजनी थाने में 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बाइक लूट की वारदातों को दिया था अंजाम
एसएसपी ने बताया कि इन लुटेरों ने खजनी, गीडा और हरपुर-बुदहट इलाके में तीन बाइक लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. लूट की बाइक खरीदने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि तीन आरोपी अभी भी फरार है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Leave a Reply