
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया से रविवार को दूसरे वनडे मैच में मिली 51 रनों से हार के बाद एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने गेंदबाजों से निराश दिखे. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ भी की है. पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर किया और भारत को 390 रनों का लक्ष्य दिया. मेहमान टीम 51 रनों से मैच हार गई और मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.
मैच के बाद कोहली ने कहा, “हमें एक तरफा हार मिली. मुझे लगता है कि हम गेंद से ज्यादा प्रभावी नहीं थे. हमने लगातार अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की. उनका बल्लेबाजी क्रम मजबूत है और वह जानते हैं कि एंगल क्या है. उनका टोटल काफी ज्यादा था. आप देखेंगे तो हम 340 (338) रन तक पहुंचे फिर भी 51 रनों से पीछे रह गए.” उन्होंने कहा, “उनके गेंदबाजों ने जिन एरिया में गेंदबाजी की उससे वह मौके बनाने में सफल रहे.”
भारतीय कप्तान ने कहा, ”स्कोरबोर्ड देखिए, हमने 340 रन बनाए और 50 रन के आसपास से हारे. हमें हमेशा से पता था कि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा और एक या दो विकेट गिरने से हमें 13, 16 रन प्रति ओवर की गति से रन बनाने पड़ सकते थे इसलिए हमें लगातार शॉट खेलने थे.” कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई फिल्डरों ने उनके और श्रेयस अय्यर (38) के जो कैच लपके वे टर्निंग प्वाइंट रहे.
उन्होंने कहा, ”मैं और राहुल बात कर रहे थे कि अगर हम 40-41 ओवर तक खेलते रहे और अंतिम 10 ओवर में 100 रन भी बनाने हैं तो हार्दिक पंड्या के आने से हम रन बना सकते हैं, यह हमारी रणनीति थी लेकिन उन्होंने जो दो कैच लपके उन्होंने रुख बदल दिया.”
इस मैच में भारत को हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी कराने के लिए मजबूर होना पड़ा. पांड्या ने पहले मैच के बाद कहा था कि वह गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं लेकिन दूसरे वनडे में उन्हें कोहली ने गेंद सौंपी. इस पर कोहली ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने इस पिच पर गेंदबाजी का प्लान बताया. उन्होंने कई कटर गेंदें फेंकी. उनका गेंदबाजी करना कहीं शामिल नहीं था लेकिन मैंने उनसे सिर्फ पूछा.” पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी किया और चार ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट भी लिया. यह एक विकेट 104 रनों की पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ का था.
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल
Leave a Reply