
किसानों को लेकर आंदोलन पिछले 20 दिनों से लगातार जारी है लेकिन अब तक कोई रास्ता नहीं निकल सका है. आज एक बार फिर किसानों की नई रणनीति बन रही है. बुराड़ी के पास सिंघु बॉर्डर पर हजारों किसान डटे हैं और वहीं से कुछ बड़ी खबर आ सकती है. इधर सरकार लगातार किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील कर रही है. साथ ही किसानों को कृषि कानून के मायने समझाने के लिए यूपी में भाजपा सरकार अलग अलग सम्मेलन भी कर रही है. सरकार का ये अभियान अगले 4 दिनों तक चलेगा. जिसमें अलग अलग जिलों में जाकर पार्टी लोगों को कृषि कानून के मायने समझाएगी लेकिन इस बवाल के बीच सवाल यही कि आखिर सरकार का ये अभियान कामयाब कितना होगा क्योंकि किसान कृषि कानून वापस लेने से कुछ कम पर तैयार नहीं हैं. यही उत्तर मांग रहा है प्रदेश.
Leave a Reply