
अर्जेंटीना और रूस में बड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दोनों ही देशों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा आंकी गई है. वहीं दोनों ही भूकंप में समानता ये भी रही कि दोनों जगह भूकंप एक ही समय पर आया है. हालांकि दोनों ही जगह फिलहाल किसी बड़ी दुर्घटना की जानकारी सामने नहीं आई है.
अर्जेटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में 76 किमी की दूरी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अर्जेंटीना में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई है. जानकारी के मुताबिक ये भूकंप भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4.24 बजे आया है. इस भूकंप के कारण हुए जान-माल के नुकसान की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
An earthquake with a magnitude of 6.3 on the Richter Scale hit 76 km west-southwest of San Antonio de los Cobres in Argentina at 4:24 am IST: USGS Earthquake
— ANI (@ANI) December 1, 2020
रूस में भी भूकंप
वहीं रूस में अर्जेंटीना से भी बड़ा भूकंप आया है. रूस में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भारतीय समय के मुताबिक रूस में भी सुबह 4.24 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा आंकी गई है. हालांकि इस भूकंप की तीव्रता अर्जेंटीना में आए भूकंप की तीव्रता से ज्यादा थी.
An earthquake with a magnitude of 6.4 on the Richter Scale hit 88 km south-southeast of Sovetskaya Gavan in Russia at 22:54:34 UTC (4:24 am IST): USGS Earthquake
— ANI (@ANI) December 1, 2020
रूस में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 आंकी गई है. रूस में सोवेट्स्काया गवन के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 88 किमी की दूरी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि रूस में भी भूकंप के कारण हुए किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश: 4.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से हिला सिवनी, लगातार आ रहे भूकंप से दहशत में लोग
गुजरात के भरूच में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता
Leave a Reply