
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. अनुष्का अक्सर बेबी बंप फलॉन्ट करती हुई अपनी तस्वीरे शेयर करती हैं. अनुष्का ने प्रेग्नेंसी से पहले की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं. हाथ में खाने का बाउल लिया हुआ है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है, “थ्रोबैक वह पुराना समय जब मैं ऐसे बैठ सकती थी और खा सकती थी. लेकिन अब मैं ऐसे नहीं बैठ सकती और लेकिन मैं खा सकती हूं.” अनुष्का शर्मा की यह फोटो काफी पसंद की जा रही है और कुछ ही घंटों में इसको डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
विराट कोहली और अनुष्का जनवरी 2021 में बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जनवरी 2021 में मॉम डैड बनेंगे.
हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई है. दोनों की शादी 10 दिसंबर, 2017 को इटली में कुछ बेहद ही खास और करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी. तीसरी सालगिरह पर पति विराट से दूर अनुष्का ने एक बहुत ही प्यारा सा मैसेज सोशल मीडिया पर ही शेयर किया था.
जनवरी में डिलीवरी के बाद अनुष्का मई तक ब्रेक पर रहेंगी और फिर अपने अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे. आखिरी बार वो 2018 में जीरो फिल्म में नज़र आई थीं जिसमें शाहरुख खान थे. लेकिन उसके बाद से ही वो बड़े पर्दे से दूर हैं.
Leave a Reply