
मुंबई: अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट हैक को लेकर अभिनेत्री के अलावा कई अन्य लोगों ने मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायतें की है. पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 14 दिसंबर को सुष्मिता सेन की बेटी का इंस्टा अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया था.
उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट कर कहा कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने कहा, ”पहले वे डायरेक्ट मैसेज कर फॉलो करने की बात कहते हैं. अकाउंट वैरिफाई करने के लिए कुछ स्टेप बताते हैं और अकाउंट हैक कर लिया जाता है…सच में!!??”
My Instagram account has been hacked ????♀️????♀️@instagram
First they DM you n ask to follow a few steps n verify the account n it then it gets hacked..really..!!???#notdone ????????????????
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) December 16, 2020
मातोंडकर का इंस्टाग्राम पर वैरिफाई अकाउंट है. फिलहाल उनके अकाउंट पर एक भी पोस्ट नहीं दिख रहा है. एक अन्य ट्वीट में अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने आकउंट हैक करने की प्राथिमिकी महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ में दर्ज कराई है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि महिलाएं ‘‘साइबर अपराधों’’ को हल्के में नहीं लें.
उन्होंने कहा, ‘‘साइबर अपराध ऐसा नहीं जिसे महिलाओं को हल्के में लेना चाहिए… मैं पुलिस में कई और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की प्राथमिकी दर्ज कराई और मुंबई पुलिस साइबर अपराध की उपायुक्त श्रीमती रश्मि करणडीकर से मिली जिन्होंने मुझे बहुत सी जानकारी दी, निश्चित ही भविष्य में यह काम करेगी.’’
Leave a Reply