
यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी के एंट्री के ऐलान के बाद से AAP और BJP के बीच तीखी बयानबाजी चल रही है. अब आप सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी का घेराव किया है. दरअसल, यूपी सरकार ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को भगाने का आरोप लगाया था. जिसपर संजय सिंह ने कहा कि ये झूठे बेईमान लोग हैं क्या बोलेंगे. ये वो लोग जो बरेली में लोगों पर केमिकल चिड़कवा रहे थे. वहीं, स्कूलों को लेकर छिड़े विवाद पर संजय सिंह ने कहा कि हमें बहस की चुनौती स्वीकार किए 25 घंटे से अधिक हो गया है, अब तक सिद्धार्थनाथ सिंह जी ने जवाब नहीं दिया है. हमारे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनौती को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, अपराध के हालात पर खुली बहस को तैयार हैं. हम खुले मंच से ये भी बताना चाहते हैं की दिल्ली में क्या कर दिखाया है. सिद्धार्थनाथ जी आएं खुल के बात करेंगे, 22 दिसंबर को मनीष सिसोदिया जी लखनऊ आ रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि आज यूपी में जो हालात है, इस वक्त वहां के लोगों को बेहतरीन ईमानदार विकल्प की जरूरत है. हमे यकीन है जनता हमारा मॉडल चुनेगी. यूपी के कोरोना मॉडल पर तंज कसते हुए आप सांसद ने कहा कि यूपी का कोरोना मॉडल तो सफल होगा ही, क्योंकि यहां पर तो भूतों की जांच हुई है. पांच लाख की फर्जी जांच दिखा दीजिए, मॉडल सफल हो जाएगा. यहां कोरोना काल मे भूत जांच घोटाला हुआ है. वहीं, किसानों के आंदोलन पर संजय सिंह ने कहा कि किसानों का आंदोलन पवित्रता से चल रहा, लोगों ने शहादत भी दी है. सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है. सरकार काला कानून वापस ले, बिना इसके किसान वापस जाने वाले नहीं हैं.
Leave a Reply