
IND Vs AUS, Adelaide Test Day 2 Live Score Updates: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल का अंत होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए हैं.
दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे आर अश्विन और 9 रन बनाकर खेल रहे साहा के कंधों पर भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने का जिम्मा होगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश टीम इंडिया को जल्द से जल्द समेटने की होगी.
पहले दिन के खेल की बात करें तो टीम इंडिया के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 32 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन वापस लौट चुके थे. पुजारा ने हालांकि 43 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की पारी को संभालने की कोशिश की.
पहले सेशन में टीम इंडिया उस वक्त अच्छी स्थिति में नज़र आ रही थी जब कप्तान विराट कोहली 74 रन बनाकर अंजिक्य रहाणे के साथ बढ़ी पार्टनरशिप की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन तभी कोहली रनआउट हो गए.
कोहली का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में शानदार तरीके से वापसी की और स्टार्क ने रहाणे का, जबकि हेजववुड ने विहारी का विकेट हासिल कर लिया. आर अश्विन और साहा ने हालांकि इसके बाद पहले दिन कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पुजारा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद माना कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. वहीं नॉथन लिएन ने विराट कोहली का विकेट मिलने को ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी राहत बताया.
Leave a Reply