
कोरोना काल की वजह लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन देश के नौनिहालों का भविष्य पर कोरोना भी कुंडली मारकर बैठ गया है. दरअसल, कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन क्लासेज की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसने बड़े तबके के परिवार के बच्चों के लिए पढ़ाई को आसान कर दिया, लेकिन सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हों या फिर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे उनकी पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है, क्योकि कई परिवार ऐसे हैं जहां स्मार्ट फोन नहीं है, है तो एक ही है. साथ ही, इंटरनेट की दिक्कत समेत कई तरह की समस्याएं हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट किया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया. एबीपी गंगा ने यूपी की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में रियल्टी चेक किया कि कैसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों की पढ़ाई इस कोरोना काल में हुई और कैसा प्रभाव पड़ा.
Leave a Reply