
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर किसानों के आंदोलन का आज 26वां दिन है. किसान और सरकार अपने रुख पर अड़े हुए हैं. सरकार की ओऱ से किसानों को बातचीत का एक नया प्रस्ताव भेजा गया है, इस पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होनी है. इस सब के बीच आंदोलन से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जो सबका ध्यान खींच रही हैं.
ऐसी ही एक तस्वीर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर देखने को मिली. हरियाणा से आए लाभ सिंह ने अपना निजी लाभ ना देखते हुए सिंघू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में निःशुल्क सलून सेवाएं देना कुछ दिनों पहले शुरू किया है. वे सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक एक दिन में 400 क्लाइंट को अटेंड कर रहे हैं.
एबीपी न्यूज़ ने जब लाभ सिंह से बात की तो भावुक होते वे बताते हैं कि आज उनकी पत्नी का जन्मदिन है और उन्होंने परिवार के साथ कनाडा और अमरीका जाने के लिए तैयारी की थी. फिलहाल पत्नी हरियाणा में ब्यूटी सैलून संभाल रही है तो वो सिंघू बॉर्डर पर किसानों की सेवा में सेवादार की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तब तक सेवा करते रहेगें जब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा.
लाभ सिंह ने बातचीत के दौरान कहा, ”अपने परिवार से दूर आंदोलन से जुड़ना आसान नहीं है. मेरा मन था कि पत्नी और बच्चों को लेकर आऊं लेकिन संभव नहीं हो पाया. बालों में कलर, फेशियल, मूछें खड़ी करना, मेंहदी लगाना इत्यादि सब करता हूं. महिलाओं का ब्राइडल मेकअप भी करना जानता हूं और उनकी सेवा भी करूंगा.”
लाभ सिंह के सलून का नाम क्रेजी ब्यूटी सैलून है. उन्होंने यह नाम क्यों चुना, इसकी कहानी खुद लाभ सिंह बताते हैं. वे कहते हैं कि मैं काम करते वक्त जुनूनी हो जाता हूं इसलिए ये नाम दिया है.
नए किसान बिल को रद्द कराने की मांग को लेकर जहां 25 दिनों से दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर किसान बैठे हैं. सरकार और किसान संगठनों के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन सभी बैठकें बेनतीजा रही हैं.
Leave a Reply