
By : ABP Ganga | Updated : 01 Dec 2020 03:18 PM (IST)
प्रयागराज से बड़ी खबर. वक्फ सम्पत्तियों को मनमाने तरीके से बेचे जाने के मामले में वसीम रिज़वी के खिलाफ सीबीआई जांच का मामला . जांच की जद में प्रयागराज के पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद भी . अतीक के बेहद करीबी को प्रयागराज के इमामबाड़े का मुतवल्ली बनाए जाने के बाद ही विवाद शुरू हुआ था . बता दें कि अतीक के करीबी के मुतवल्ली बनने के बाद ही प्रयागराज के इमामबाड़े की बिल्डिंग को गिराकर कामर्शियल काम्प्लेक्स बनाया गया था. जानकारी के मुताबिक, अतीक की सिफारिश पर ही वकार रिज़वी को मुतवल्ली बनाया गया था. कामर्शियल काम्प्लेक्स बनाने का काम भी अतीक के करीबी बिल्डर को दिया गया था .
Leave a Reply