
किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. अब कृषि मंत्रालय ने तमाम सारे किसानों को पत्र लिखकर अपील की है कि वो बातचीत के लिए फिर से मेज पर आएं. इसको लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालयान से एबीपी गंगा ने खास बात की. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार बातचीत की कोशिश कर रही है. किसान आए और बातचीत करें. मैं भी लगातार अपील कर रहा हूँ आइए बात करें. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के बयान पर उन्होंने कहा कि जो किसान आंदोलन कर रहे हैं, न तो उन्हें बीजेपी लेकर आई है और न ही कृषि कानून के समर्थन वालों को लेकर आई है. समर्थन में जो किसान आए हैं, उनका बीजेपी से संबंध नहीं है. वहीं, सपा के द्वारा किसान बिल के खिलाफ उत्तरप्रदेश में अभियान के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है राजनीति करना, वो कर रहे हैं, लेकिन किसान समझदार हैं. किसी को अपने कंधे पर बंदूक नहीं रखने देंगे.
Leave a Reply