
Mars Transit in Aries 24 December: मेष राशि में मंगल ग्रह 24 दिसम्बर को प्रात: 11 बजकर 42 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष में आ जाएगा. मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. यानि मंगल अपने घर में आ रहे हैं. मंगल ग्रह को उग्र और अग्नि तत्व माना गया है. मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए मंगल का गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि मंगल मेष राशि के स्वामी हैं. स्वामी का अपने घर में प्रवेश होने जा रहा है. लग्न भाव में मंगल व्यवहार में तेजी लाएंगे और हर कार्य को जल्द पूरा करने के लिए प्रेरित करेंगे. जल्दबाजी के कारण हानि भी उठानी पड़ सकती है. क्रोध से बचना होगा. दांपत्य जीवन में मनमुटाव और तनाव की स्थिति आ सकती है. वाणी को सौम्य बनाने का प्रयास करें नहीं तो संबंध प्रभावित हो सकते हैं.
वृषभ राशि
वृष राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर कुछ मामलों में अशुभ साबित हो सकता है. व्यय भाव में मंगल का गोचर होने जा रहा है जिस कारण धन के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. सोच समझकर धन को खर्च करें. मानसिक तनाव से बचने का प्रयास करें. भ्रम की स्थिति भी बनी रह सकती है. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन सफल नहीं होंगे. जीवन साथी के साथ विवाद की स्थिति न आने दें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर आपकी राशि से 11 वें भाव में हो रहा है. जिस कारण आय के श्रोतों में वृद्धि होगी, धन लाभ होगा. लंबे समय से जो कार्य रूके हुए थे, वे इस गोचर काल में पूर्ण हो सकते हैं. जो भी कार्य कर रहे हैं उनमें लाभ की स्थिति बनेगी. धैर्य बनाएं रखें. भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को मंगल का यह गोचर कर्म को प्रभावित करेगा. मंगल का गोचर आपकी राशि से दसवें भाव में हो रहा है. मंगल इस घर में अत्यंत बलशाली हो जाता है. इसलिए मंगल आपके लिए लाभ की स्थिति लेकर आ रहे हैं. मान सम्मान में वृद्धि होगी, जॉब आदि में प्रमोशन मिल सकता है. सेना और पुलिस के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा. अहंकार और क्रोध न करें.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए मंगल धर्म कर्म को लेकर गंभीर बनाने जा रहे हैं. इस दौरान धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. धर्म कर्म के कार्यों में रूचि पैदा होगी. मंदिर आदि का निर्माण भी करा सकते हैं. मंगल का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होने जा रहा है. सेहत का ध्यान रखें. विदेश से लाभ प्राप्त हो सकता है. बिजनेस में भी लाभ की स्थिति बनेगी. जॉब में प्रमोशन भी मंगल दिला सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि से मंगल का गोचर अष्टम भाव में होने जा रहा है. कन्या राशि वालों को गोचर काल में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का ध्यान रखें. वाहन का प्रयोग सावधानी से करें. आर्थिक लाभ प्रभावित नहीं होगा, लेकिन इस दौरान गलत ढंग से धन प्राप्त करने की कोशिश न करें.
तुला राशि
तुला राशि वालों को मंगल दांपत्य जीवन से जुड़ी परेशानी दे सकते हैं. मंगल का गोचर आपकी राशि से सातवें भाव में होने जा रहा है. इसलिए विशेष सावधानी बरतें. विवाद की स्थिति से दूर रहे हैं जीवन साथी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं. व्यापार यदि साझेदारी में कर रहे हैं तो धैर्य बनाएं रखें. जॉब में लाभ मिलेगा. प्रमोशन हो सकता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि में मंगल का गोचर विशेष माना जाता है. मंगल वृश्चिक राशि के स्वामी हैं. मंगल का गोचर छठे भाव में होने जा रहा है. जॉब मेें सफलता मिल सकती है. यदि जॉब बदलने की सोच रहे हैं तो अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान किया गया परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा. छात्रों को इस दौरान परीक्षा आदि में सफलता मिल सकती है.
धनु राशि
धनु राशि वालों को मंगल का यह गोचर मिलाजुला फल प्रदान करेगा. पंचम भाव में मंगल का गोचर हो रहा है. कला, मनोरंजन और खेल के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. इस दौरान आय के श्रोत में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. इन्हें दूर करने का प्रयास करना होगा. क्रोध पर काबू रखें.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को मंगल का यह गोचर चौथे भाव में होने जा रहा है. इस दौरान कमजोर लोगों को नाराज न करें. क्रोध में किसी का अपमान करने से हानि उठानी पड़ सकती है. भूमि से जुड़े मामलो में लाभ हो सकता है. जीवन साथ के साथ संबंध मधुर बनाए रखें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को मंगल साहसी बना रहे हैं. आपकी राशि से मंगल तीसरे भाव में आ रहे हैं जो आत्मविश्वास में वृद्धि करेंगे. कई मामलो में लाभ की स्थिति बनेगी, इस गोचर काल का पूर्ण लाभ उठाने का प्रयास करें. इस दौरान जोखिम उठाने से नहीं घबराएंगे. शत्रु पराजित होंगे. आय के श्रोतों में वृद्धि होगी.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए मंगल धन लाभ लेकर आ रहे हैं. क्योंकि मंगल का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होने जा रहा है. आपकी वाणी को भी प्रभावशाली बनाएगा. इस दौरान लोग आपकी बातों को सुनेंगे. लेकिन दिल दुखाने वाली बातें न करें. सेहत का ध्यान रखें. व्यापार आदि में भी लाभ प्राप्त होगा.
Chanakya Niti: लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो चाणक्य की इन 3 बातों को जीवन में उतार लें, जानें चाणक्य नीति
Christmas 2020: क्रिसमस का पर्व जीवन में लाता है खुशियां, ऐसे हुआ था प्रभु यीशु का जन्म, जानें इसका इतिहास
Leave a Reply