
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते एक दिन में जानलेवा कोरोना वायरस के 1,703 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही इस दौरान संक्रमण की 29 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते एक दिन में राज्य में संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,788 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में सबसे ज्यादा सात मौत राजधानी लखनऊ में हुई हैं.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश में 1,43,000 नमूनों की जांच की गई. वहीं, राज्य में अब तक एक करोड़ 94 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि मैरिज हॉल और बरात घरों के कर्मियों, केटरर, बैंड पार्टियों और पुष्प साज-सज्जा करने वालों के नमूनों की जांच का काम आगामी तीन दिसंबर तक जारी रहेगा.
बीते एक दिन में लखनऊ में आए सबसे ज्यादा मामले
यूपी में जहां राजधानी लखनऊ में कोरोना से सात लोगों की मौत हुई है. वहीं मेरठ और इटावा में तीन-तीन और वाराणसी और बलरामपुर में दो-दो लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते एक दिन में कोरोना के 1,703 नए मामले सामने आए. इस दौरान सबसे ज्यादा 240 मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं.
बीते एक दिन में लखनऊ में 240, मेरठ में 156, गाजियाबाद में 127, आगरा में 113 और गौतम बुद्ध नगर में 112 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस वक्त 23,670 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-
मौसम विभाग ने की चक्रवात ‘बुरेवी’ की घोषणा, 4 दिसंबर को इन चार राज्यों में मचा सकता है तबाही
Leave a Reply